गुरुवार, 5 नवंबर 2009

तांत्रिक कैसे भूत भगाते हैं

तांत्रिक कैसे भूत भगाते हैं

भूत के समर्थक इस प्रश्न को बड़ी आशा से पून्छ्ते है की जब भूत होते ही नही है तो तांत्रिक के पास जाने से रोग मुक्ति कैसे मिल जाती है
आखिर क्यू वह भूत को भागा देता है !
इस का एक मनोवैग्यानिक कारण् है ! मनोविग्यान के अनुसार भूत एक मानसिक समस्या है और मानसिक समश्याओ को दवा से
ठीक करना मुश्किल होता है , हमारे दिमाग मे एक बात बैठ जाती है की हमे भूत लगा है जिसको सिर्फ तांत्रिक ही ठीक कर सकता है
जब वो तांत्रिक के पास जाता है तो तांत्रिक कई क्रियाए करता है जो सीधे उसके दिमाग मे फर्क डालती जिससे और उसे यह विश्वास हो
जाता है की अब उसको भूत से छु ट कारा मिल जाएगा फल स्वरूप वह ठीक हो जाता है ! तांत्रिक इसका फायदा उठा कर मन मानी
रकम ऐंठता है ! इसका निदान मनोविग्यान से भी किया जा सकता है ! मनोविग्यान भी बड़े से बड़े भूत यानी मानसिक परेशानी को
भागा सकती है इस लिए मै कहता हू की तांत्रिक के चककर मे नेया पड़े ! जब तांत्रिक अपना प्रभहाव नही जमा पाता तो धीरे धीरे
उसकी परेशानी और बदती जाती है और कभी कभी तो ये समस्या जान लेवा भी बन जाती है जिसे लोग कहे है की अमुक व्यक्ति
को भूत ने मार डाला ! और इसी तरह यह अंधकार अंधविश्वास दीन बा दीन बड़ती ही जा रही है !
परम जीत जे ने कहा है की -
जानकार लोग मानते है कि मरने के बाद यही आत्मा शरीर से अलग हो कर भूत कहलाती है।
मै उनसे पून्छ्ना चाहता हू की आखिर वो किस जानकार की बात करते है आखिर कौन से विद्वान वैग्यानिक या दार्शनिक ने ये
बात कही है और कहाँ कही है क्रपया मुझे बताने का कष्ट करे !
संगीता जी ने कहा है की आप प्रमाणित कार दीजिए तो मुझे पूर्णन विश्वास हो जाएगा
मई आपसे कहना चाहता हूँ की "प्रत्यक्षम् कीं प्रमाणम् " प्रत्यक्ष के लिए किसी प्रमाण की आवश्कता नाही होती
आखिर किस प्रकार का प्रमाण चाहिए आपको ! क्रपया अवश्य बताएँ ये प्रमाणित करत्ने की आवश्यकता नाही है की भूत नाही होते
बल्कि भूत होते हैं इस बात को प्रमाणित करने की आवश्यकता है ! क्रपया आप निष्पक्ष हो कार विच्छार करें सत्य आपके सामने होगा
धन्यवाद !
आप इस लेख को पड़ें और अपनी राय दें
भूत प्रेत और तंत्रा मंत्र संबंधी कोई भी प्रश्न हो अवश्य पूंच्चे

1 टिप्पणी:

  1. आप बार बार मेरी चर्चा क्‍यूं कर रहे हैं .. मैने तो साफ लिखा है कि भूत होते हैं .. ये मैं नहीं मानती .. मैने इसपर एक पोस्‍टभी लिखा था .. पर भूत नहीं होते हैं .. इसे भी इसलिए नहीं मान सकती कि .. इसका भी प्रमाण नहीं मिला है !!

    जवाब देंहटाएं

अपना अमूल्य समय निकालने के लिए धन्यवाद
क्रप्या दोबारा पधारे ! आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं !