बुधवार, 26 मई 2010

सत्संग {लघुकथा} सन्तोष कुमार "प्यासा"

कल ही एक मित्र मेरे पास आए और बोले "शहर में एक बड़े ही पहुंचे हुए पंडित जी आएं है ! वे बड़े ही ज्ञानवान समाजसेवी और नेक ह्रदय के व्यक्ति हैं ! १५ दिन से शहर में उनका सत्संग चल रहा है !" तो मै क्या करूँ जी वैसे भी आपको ज्ञेय हैं की मुझे सत्संग वत्संग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है ! मैंने उनसे कहा ! फिर भी, चलिए जी घूम आइएगा, वैसे भी घर पर क्या करेंगे ! उन्होंने कहा ! उनके अनुरोध पर मैंने सोंचा "चलो भई घूम आते है !" हम दोनों सत्संग स्थल की और रवाना हुए ! कुछ ही देर में सत्संग स्थल पहुँच गए ! सत्संग स्थल में भव्य सजावट थी ! जगह जगह पर गेंदा गुलाब के फूल सजे थे ! हर तरफ फीड थी !
मैंने अपने मित्र से कहा "भई पंडित जी कहाँ है ! यहाँ तो भीड़ ही भीड़ है ! कब आएंगें आपके पंडित जी ! अजी सब्र करिए पंडित जी नियम के पक्के है, आ जाएँगे वो लो आ गए पंडित जी ! मित्र ने बताया !
पंडित जी का श्रीमुख देख कर मेरा माथा ठनका ! मैंने मित्र से कहा " शीघ्र ही यहाँ से चलिए" ! अजी क्या हुआ , उन्होंने पूंछा ! पहले यहाँ से शीघ्र प्रस्थान करें फिर बताता हूँ ! मैंने कहा ! सत्संग स्थली के बाहर आकर हम दोनों एक वृक्ष के पास खड़े हो गए ! "हुआ क्या आखिर आप वहां से क्यों चले आए" मित्र ने उत्सुकता से पूंछा ! आपके पंडित जी से मैं परसों मिल चूका हूँ रेलवे स्टेशन पर, उनकी समाज सेवा, महान विचार एवं उनके सत्संग का साक्षात् श्रवण एवं दर्शन किया है मैंने ! मैंने उनसे कहा ! "परसों, हँ परसों तो पंडित जी को एक यजमान के यहाँ जाना था ! क्या हुआ था परसों" मित्र ने पूंछा !
हुवा यूँ की मै परसों अपने मामा जी को छोड़ने स्टेशन गया था ! वहीँ पर एक वृद्ध अपाहिज फकीर भीख मांग रहे थे ! जब फकीर ने पंडित जी के पास जाकर कहा "अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो, दो दिन से कुछ नही खाया " तो पंडित जी ने उसे दुत्कार्ते हुए भगा दिया ! और अपने यजमान से बोले "पता नही कहा कहा से चले आते है , उपर से अल्लाह अल्लाह चिल्लाते है , मुसलमानो की वजह से देश मे दंगा फ़साद होता है !" मैने उन्हे पूरी बात बताई ! मेरी बात सुनकर मेरे मित्रा कुछ न कह सके ! और मौन धारण किए घर की ओर प्रस्थान कर लिए !

4 टिप्‍पणियां:

  1. प्रथम तो यह घटना मुझे सत्य नहीं लगती, जिस तरह के पंडित जी की आप बात कर रहे हैं, कि उनके सत्संग में भीड़ ही भीड़ थे वगैरह-वगैरह तो इस तरह के पंडित रेलवे स्टेशन पर अकेले घुमते हुए नहीं मिलेंगे,

    दूसरा: हर कोई चाहता है कि उसने जो लिखा है उसको पढ़ा जाये, पर इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप सभी को ई-मेल भेजना प्रारंभ कर देंगे कि मैंने लघु कथा लिखी है, पढ़ लीजिये | ऐसे तो मेरा भी ब्लॉग है, और भी कई लोगो के हैं, सभी मेल आपको भेजना शुरू कर दें तब तो हो गया काम |

    आप आगे से मुझे इस तरह के मेल ना-भेजें, उम्दा लेख लिखिए, लोग अपने आप पढने आयेंगे. धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  2. संतोष जी आपको हमारा भी सलाह है की आप किसी को भी इ.मेल ब्लॉग को पढने के लिए ना करें / इससे आपको कोई फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही होगा / आप अच्छा प्रयास कर रहें हैं ,इसी तरह प्रयास करते रहिये सफलता जरूर मिलेगी /

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा प्रयास.. पर ऊपर की दोनों टिप्पणियों से मैं भी सहमत हूँ..

    जवाब देंहटाएं
  4. कथा का सन्देश अच्छा है ...प्रयास करते रहिये अपने आप लेखन में सुधार आएगा

    जवाब देंहटाएं

अपना अमूल्य समय निकालने के लिए धन्यवाद
क्रप्या दोबारा पधारे ! आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं !