गुरुवार, 26 नवंबर 2009

झूठ

मेरे एक मित्र ने एक बार मुझसे पूंछा था की हम झूठ क्यों बोलते है ! तो मैंने उन्हें ये कविता लिह कर भेजी थी ! मै इस कविता को यहाँ लिख रहा हूँ! इस कविता के बारे में आप अपने सुरम्ब विचार अवश्य अंकित करें !





झूठ हमारा नहीं हमारे पूर्वजो का संस्कार है

जनता, नेता, अभिनेता सबको यह स्वीकार है !

झूठ बोले बिना आजकल गाडी नहीं चलती है

झूठ बोलने से कभी-कभी सफलता भी मिलती है !

जो जितना ज्यादा झूठ बोलता है वो उतना ज्यादा पाता है

इतिहास उठा कर देख लो सच बोलने वाला पत्थर ही खता है !

अजीब विडंबना है ये, की आजकल सच्चे का मुह काला है

सबको पाता की झूठे का बोल बाला है !

झूठ तो कुछ है ही नहीं, जहां तक मुझको ज्ञान है

ये मै नहीं कहता कहते वेद पुराण है !

"सर्व खल्विदं ब्रह्म" छान्दोग्योप्निशत का यह मन्त्र है एक

सच और झूठ की लड़ाई अब मुझसे नहीं जाती देख !

जो होता है वो होने दो मेरा यह विचार है

झूठ हमारा नहीं पूर्वजों का संस्कार है !

10 टिप्‍पणियां:

  1. यथार्थ...एकदम सत्य कथन। साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. झूठ हमारा नहीं हमारे पूर्वजो का संस्कार है

    जनता, नेता, अभिनेता सबको यह स्वीकार है !
    सच है जैसा बीज बो ओगे वैसा ही काटोगे सुन्दर रचना शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. झूठे का बोलबाला सच्चे का मुह काला

    बहुत खूब रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. अगर तूफ़ान में जिद है ... वह रुकेगा नही तो मुझे भी रोकने का नशा चढा है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हूँ....पूर्वजों के संस्कार आपने अपनाये की नहीं ......!?!

    जवाब देंहटाएं
  6. झूठ पर यह एक अच्छी कविता है । राजेश जोशी की " झूठ एक बाजे की तरह बजता था " कविता कहीं मिले तो पढें ।

    जवाब देंहटाएं

अपना अमूल्य समय निकालने के लिए धन्यवाद
क्रप्या दोबारा पधारे ! आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं !